एक कत्ल और 12 बातें : दोस्ती, दिल्लगी और दीवानगी, शैलजा के पति को क्या 'सब कुछ' पता था

नई दिल्ली: दिल्ली के कैंट इलाके में मेजर अमित की पत्नी शैलजा के कत्ल की कहानी सुलझने के बाद जो बातें सामने आ रही हैं वो भी चौंकाने वाली हैं. पुलिस ने शैलजा का मोबाइल और कत्ल के आरोपी मेजर निखिल हांडा के खून से सने कपड़े बरामद कर लिये हैं ये कपड़े उसने एक बैग में रखे हुए थे. वहीं मोबाइल घर के पास से मिला है. गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली के छावनी इलाके में बरार स्क्वायर के पास सेना के मेजर अमित की पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी मेजर निखिल को मेरठ से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शैलजा की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. शैलजा सुबह 10 बजे आर्मी के बेस अस्पताल फिजियोथेरेपी कराने आई थी. लेकिन करीब 1 बजकर 28 मिनट पर दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास वरार स्केयर में सड़क पर शैलजा का शव मिला. 

नई दिल्ली: दिल्ली के कैंट इलाके में मेजर अमित की पत्नी शैलजा के कत्ल की कहानी सुलझने के बाद जो बातें सामने आ रही हैं वो भी चौंकाने वाली हैं. पुलिस ने शैलजा का मोबाइल और कत्ल के आरोपी मेजर निखिल हांडा के खून से सने कपड़े बरामद कर लिये हैं ये कपड़े उसने एक बैग में रखे हुए थे. वहीं मोबाइल घर के पास से मिला है. गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली के छावनी इलाके में बरार स्क्वायर के पास सेना के मेजर अमित की पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी मेजर निखिल को मेरठ से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शैलजा की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. शैलजा सुबह 10 बजे आर्मी के बेस अस्पताल फिजियोथेरेपी कराने आई थी. लेकिन करीब 1 बजकर 28 मिनट पर दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास वरार स्केयर में सड़क पर शैलजा का शव मिला. 

नई दिल्ली: दिल्ली के कैंट इलाके में मेजर अमित की पत्नी शैलजा के कत्ल की कहानी सुलझने के बाद जो बातें सामने आ रही हैं वो भी चौंकाने वाली हैं. पुलिस ने शैलजा का मोबाइल और कत्ल के आरोपी मेजर निखिल हांडा के खून से सने कपड़े बरामद कर लिये हैं ये कपड़े उसने एक बैग में रखे हुए थे. वहीं मोबाइल घर के पास से मिला है. गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली के छावनी इलाके में बरार स्क्वायर के पास सेना के मेजर अमित की पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी मेजर निखिल को मेरठ से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शैलजा की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. शैलजा सुबह 10 बजे आर्मी के बेस अस्पताल फिजियोथेरेपी कराने आई थी. लेकिन करीब 1 बजकर 28 मिनट पर दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास वरार स्केयर में सड़क पर शैलजा का शव मिला. 

नई दिल्ली: दिल्ली के कैंट इलाके में मेजर अमित की पत्नी शैलजा के कत्ल की कहानी सुलझने के बाद जो बातें सामने आ रही हैं वो भी चौंकाने वाली हैं. पुलिस ने शैलजा का मोबाइल और कत्ल के आरोपी मेजर निखिल हांडा के खून से सने कपड़े बरामद कर लिये हैं ये कपड़े उसने एक बैग में रखे हुए थे. वहीं मोबाइल घर के पास से मिला है. गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली के छावनी इलाके में बरार स्क्वायर के पास सेना के मेजर अमित की पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी मेजर निखिल को मेरठ से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शैलजा की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. शैलजा सुबह 10 बजे आर्मी के बेस अस्पताल फिजियोथेरेपी कराने आई थी. लेकिन करीब 1 बजकर 28 मिनट पर दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास वरार स्केयर में सड़क पर शैलजा का शव मिला. 

Comments

Popular posts from this blog

هيومن رايتس ووتش: واشنطن ترحّل عراقيين وتهددهم بالسجن

ما علاقة الخلاف بين قطر والسعودية بالدوري الإنجليزي الممتاز؟