Posts

Showing posts from October, 2018

रोबोकुक बनाएगा 25 तरह के फूड, सिर्फ एक बटन दबाकर एक समय में 4-5 लोगों का बनेगा खाना

गैजेट डेस्क. उत्तर प्रदेश की राजधा नी लखनऊ में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF) में कई तरह के इनोवेशन प्रदर्शित किए गए। इन्हीं में से बिहार के भा गलपुर के अभिषेक भगत ने एक ऐसा रोबोकुक (खाना बनाने की मशीन) तैयार किया है, जो कड़ाही में 25 तरह की फूड रेसिपीज बना स कता है। अभिषेक को इसका पेटेंट भी मि ल गया है। सिर्फ 10 हजार रुपए होगी इसकी कीमत : थ्री-डी प् रिंटिंग की मदद से तैयार रोबोकुक के प्रोटोटाइप का प्रयोग सफल रहा है। आने वाले दिनों में 10 हजार रुपए कीमत में यह बाजार में उपलब्ध होगा। आप दाल, सब्जी जैसे आलू-गोभी, मटर-पनीर, बैंगन का भरता या सेवईं की खीर सरीखे अपनी पसंद के किसी भी व्यंजन को मोबाइल एप पर चुनिए। एप रोबोकुक को निर्देश देगा। रोबोकुक में 2 तरल पदार्थ, दो मूल पदार्थ और 8 अन्य चीजों के लिए बॉक्स होंगे। रोबोकुक बोलकर आपकी भाषा में निर्देश देता जाएगा कि आप किस बॉक्स में क्या सामग्री रखें। फिर एक बटन दबाकर आप छोड़ दीजि ए। रोबोकुक के इंडक्श न प्लेट पर रखी कड़ाही में बारी-बारी, जब जिस सामग्री को डालना चाहिए वह अपने आप नियत समय पर आती जाएगी और करीब 4-...