Posts

Showing posts from January, 2019

प्र के रफी और प्रतिष्ठा ने टूर्नामेंट का पहला गोल्ड जीता

खेल डेस्क. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का दूसरा संस्कर ण बुधवार से महाराष्ट्र के पुणे में शुरू हो रहा है। 11 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 18 खेलों में 9 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनके अलावा लगभग 4 हजार टीम स्टाफ और अधिकारी यहां मौजूद रहेंगे। मेजबान म हाराष्ट्र से कुल 900 खिलाड़ि यों का दल शामिल हुआ है। हालांकि, इसके आधिकारिक उद्घाटन से पहले ही कुछ खेलों के मुकाबले शुरू हो गए। जिम्नास्ट मोहम्मद रफी और प्रतिष्ठा सामंता इस संस्करण में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। अंडर-17 मेंस कैटेगरी में उत्तर प्रदेश के मोहम्मद रफी ने आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में 68.25 स्कोर के साथ गोल्ड जीता। उत्तर प्रदेश के ही राज यादव ने 67.50 स्कोर के साथ सिल्वर और दिल् ली के तुषार कल्याण ने 66.9 0 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। तुषार ने पिछले खेलो इंडिया गेम्स में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं, वुमन्स कैटेगरी में बंगाल की प्रतिष्ठा 42.05 स्कोर के साथ नंबर-1 पर रहीं। महाराष्ट्र की सिद्धि हटेकर ने 40.85 स्कोर के साथ सिल्वर और उनकी जुड़वां बहन रिद्धि ने 40.45 स्कोर के साथ ब